सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव के लिए हो रही होम वोटिंग का आज चौथा दिन है। जिले में अब तक 39 प्रतिशत होम वोटिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजन होम वोटिंग का लाभ ले रहे हैं। होम वोटिंग के माध्यम से विशेष योग्यजनों के मतदान के लिए प्रशासन मतदाताओं के घर पर पहुँच रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि जिले में 4 हजार 909 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता पात्र है। जिनमें से 85 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक 3848 व 1061 दिव्यांग मतदाता है। उन्होंने बताया कि चुनाव की लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले में स्थाई निगरानी दल तैनात है वह अपना कार्य मुस्तेदी से कर रहे है तथा सीजर में सीकर जिला टॉप में चल रहा है। चौधरी ने बताया कि मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों के लिए मतदान सुविधा केंद्र का गठन समस्त उपखंड मुख्यालयों पर किया गया है।
उन्होंने बताया कि जो कर्मिक मतदान करने से वंचित रह गए हैं व अतिआवश्यक सर्विस वाले कार्मिक जो मतदान दिवस को मतदान नहीं कर सकते, उनके लिए उपखंड स्तर पर 15, 16 व 17 अप्रेल को मतदान सुविधा केंद्रों पर मतदान करने की व्यवस्था की गई हैl उन्होंने बताया कि मतदान दलों की रवानगी श्री कल्याण बालिका महाविद्यालय सिल्वर जुबली रोड़ सीकर व राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सांवली रोड़ सीकर से होगी तथा मतदान सामग्री जमा करवाने के लिए तीन स्थान निर्धारित किये गए है, श्री कल्याण बालिका महाविद्यालय सिल्वर जुबली रोड़ सीकर, राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सांवली रोड़ सीकर तथा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदान सामग्री मोदीसन राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ रोड़ फतेहपुर में जमा होगी।