हिंदी पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी
झुंझूनूं, जेजेटी विश्वविद्यालय में गुरुवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में ‘हिंदी पत्रकारिता: दशा और दिशा ‘ विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। विभाग की अध्यक्षा मंजरी मिश्रा ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता के इतिहास से लेकर वर्तमान युग में महत्व एवं स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के निदेशक संपदा इंजी. बी.के. टिबड़ेवाल ने की। मुख्य वक्ता जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने सीमावर्ती क्षेत्र में हिंदी पत्रकारिता के योगदान सहित भारतेंदु युग की विस्तार से विवेचना की। वहीं मुख्य अतिथि लघु उद्योग मंत्रालय में संयुक्त निदेशक हरेंद्र प्रताप सिंह ने वर्तमान युग में हिंदी पत्रकारिता की चुनौतियों व संभावनाओं के बारे में बताया। विधि विभाग के प्राचार्य डा.अनिल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संगोष्ठी का संचालन विवि के पीआरओ डॉ रामनिवास सोनी ने किया।