लू-तापघात से बचाव व उपचार तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में दिये निर्देश
चूरू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में राज्य स्तर से लगाये गये जिला प्रभारी अधिकारी ने गुरूवार को चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लू-तापघात के बचाव व उपचार तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सावंरमल स्वामी को चूरू जिला प्रभारी अधिकारी लगाया गया हैं। डॉ. सांवरमल ने जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वाडोर्ं में लू-तापघात के मरीजों के लिये लगाये गये कूलर पंखों व आईस पैक की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने राजकीय चिकित्सालय के प्रतिक्षालय में बैठने वाले मरीजों व परिजनों के लिये भी कूलर लगवाने के निर्देश दिये। अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एम्बुलेंस सेवा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में एम्बुलेंस में आईसपैक व लू-तापघात से बचाव के जरूरी दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली। राज्य नोडल अधिकारी ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय रतनगढ़ व राजकीय उप जिला चिकित्सालय सुजानगढ़ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निशुल्क दवा योजना काउंटर पर मरीजों से संवाद कर दवाओं की उपलब्धता व सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने उप जिला अस्पताल सुजानगढ़ में आपातकालीन कक्ष में आइस पैक की उपलब्धता करवाने तथा लू-तापघात से बचाव के लिये जरूरी सूचनाओं को प्रदर्शित कर आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि राज्य नोडल अधिकारी ने दो दिन के निरीक्षण में चूरू जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर जाकर उपचार व चिकित्सा सेवाओं के बारे में समुचित व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिये।