झुंझुनूताजा खबर

होम वोटिंग : 286 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों ने किया मतदान

झुंझुनूं, लोकसभा आम चुनाव 2024 में होम वोटिंग के पांचवें दिन मंगलवार को झुंझुनू संसदीय क्षेत्र में 286 वरिष्ठ नागरिकों एवं विशेष योग्यजन श्रेणी के मतदाताओं ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया । जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत सोमवार को पांचवें दिन 286 मतदाताओं ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 100 वर्ष से अधिक के 20 लोगों ने अपने घर से वोट डाले ।
पांचवें दिन विधानसभा वार होम वोटिंग कि स्थिति
विधानसभा:कुल मतदाता :वोट डाले गए :अनुपस्थित

उदयपुरवाटी : पहला चरण पूरा हुआ
सूरजगढ़। :57 :55 : 02
मंडावा :97 : 96 : 01
पिलानी। : पहला चरण पूरा हुआ
झुंझुनू। :65 :65 : 00
नवलगढ़। : पहला चरण पूरा हुआ
खेतड़ी :75 :70 : 05

फतेहपुर। : पहला चरण पूरा हुआ

कुल मत जारी किए गए 294
होम वोटिंग हुई 286
अनुपस्थित मतदाता 8 (मृत -02)

Related Articles

Back to top button