लोहार्गल से पहली बार केदारनाथ के लिए पैदल यात्रा
उदयपुरवाटी, क्षेत्र के निकटवर्ती चिराना कस्बे से पहली बार केदारनाथ धाम के लिए पैदल यात्रा के लिए 2 युवा रवाना हुए हैं। चिराना के रामचंद्र सैन व रितिक सैनी गुरूवार सुबह लोहार्गल गणेश मंदिर से रवाना हुए। पहली बार लोहार्गल से केदारनाथ धाम के लिए पैदल यात्रा जा रहे युवाओं का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने गणेश मंदिर से लाल गट्टे तक दोनों युवाओं को फूलमालाओं से लाद दिया। केदारनाथ रवाना होने से पहले दोनों युवकों ने नगर भ्रमण किया। ग्रामीणों ने दोनों युवाओं को बधाई व शुभकामनाएं दीं। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर दोनों युवकों का सम्मान किया। इसके बाद दोनों युवा पैदल यात्रा के लिए रवाना हो गए। रवाना होने से पहले समाजसेवी गिरधारीलाल इंदोरिया, सरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत चिराना, सरपंच जगमोहनसिंह शेखावत लोहार्गल, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, युवा नेता बाबूलाल सैनी, अनिल अग्रवाल, श्रीराम जांगिड़, शशिकांत पटेल, दिलीपसिंह राठौड़, एडवोकेट बजरंगलाल सैनी, राकेश कुमावत, चंद्रशेखर सैन, अंकुर शर्मा, जितेंद्र सैन गुट्टू, कान्हा पाराशर, मक्खनलाल पंवार, बंटी जांगिड़, सुनील सैनी सहित सैकड़ों लोगों ने माल्यार्पण कर दोनों युवाओं का हौसला बढ़ाया।
शाकंभरी गेट पर हुआ स्वागत
कस्बे के शाकंभरी गेट पर दोनों युवाओं का भव्य स्वागत किया गया। बाबा अशोक सैनी के नेतृत्व में विनोद सैनी फूलवाला, कमल सैनी, मनीष सैनी, अमित जांगिड़, अंकित खारड़िया सहित सर्व समाज के लोगों ने फूलमाला पहनाकर एवं पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया।