1747 छात्रा प्रतिभाओं ने लिया टैलेंट हंट 2023 में भाग
झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय, झुन्झुनूं मे ग्रामीण क्षेत्र की छात्रा प्रतिभाओं को तरासने हेतु हर वर्ष की भांति ‘‘टैलेंट हंट 2023’’ का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर की सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों की 11वीं व 12वीं में अध्ययनरत 1747 नियमित मेधावी छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। संस्था निदेशक इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने छात्रा प्रतिभाओं को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं छात्राओं, आगंतुक शिक्षकगण व अभिभावकगण का अभिवादन कर आभार प्रकट किया। उन्होंने छात्राओं से कहा की सफलता का कोई शोर्टकट नहीं होता, विनम्र होकर चलना प्रतिष्ठा का सूचक है। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि वर्तमान समय बहुमुखी व्यक्तित्व को विकसित करने का है, अतः विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। कॉलेज उप प्राचार्या पिंकेश ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी को 7100 रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र व मेडल तथा प्रथम वर्ष बी.ए.एवं बी.एससी. में निःशुल्क अध्ययन कराया जायेगा। द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये नकद, मेडल व प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय पुरस्कार 3100 रुपये नकद, मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। विद्यालय स्तर पर दस या दस से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा को 500 रुपये नकद राशि का सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा। इस अवसर पर एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, डॉ. अनुपम शर्मा, डॉ. रीना चौधरी, शुभकरण खीचड़, वन्दना जांगिड़, राकेश झाझडि़या, प्रतियोगिता प्रभारी अमित मील, सुधीर शर्मा, सुशीला जानू एवं समस्त स्टाफ व अभिभावकगण उपस्थित थे। मंच संचालन मंगलाराम जांगिड़ ने किया।