दुर्घटना में हुई थी जवान की मौत
खण्डेला, [आशीष टेलर ] रॉयल ग्राम के पास हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जवान शीशराम नेहरा की अंत्येष्टि सैन्य सम्मान के साथ हुई। इस दौरान अंतिम दर्शन को पहुंचे लोगों की आंखें नम हो गईं।शनिवार रात नेहरो की ढाणी गांव के लिए लौटते समय सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान शीशराम नेहरा की मौके पर ही मौत हो गई थी, मृतक जवान छुटिया बिताने अपने गांव आया हुआ था।।रविवार सुबह खण्डेला मोर्चरी में जवान का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ रही। पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को तिरंगा यात्रा निकाल कर डीजे के साथ गांव ले जाए गए। शवों के गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और पूरे क्षेत्र का वातावरण गमगीन हो उठा। इस दौरान सेना के जवानों ने श्रद्धांजलि दी। बाद में जवान के शव का पैतृक गाँव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सेना की एक टुकड़ी ने दोनों को अंतिम सलामी दी। इस दौरान खण्डेला कांग्रेस नेता सुभाष मील, ठेकेदार रमेश जांगू सहित कई जनप्रतिनिधि और लोग मौजूद रहे।