ताजा खबरसीकर

खंड स्तरीय टास्क फ़ोर्स ब्लॉक लक्ष्मणगढ़ की बैठक आयोजित

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] पल्स पोलियो अभियान की तैयारी को लेकर ब्लॉक स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक गुरुवार को उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो कर्मचारियों ने भाग लिया, बैठक में उपखंड अधिकारी ने पल्स पोलियों अभियान 10 दिसंबर के माइक्रोप्लान व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी की गई एवं साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों को पाबंद करने बूथ कार्यस्थल आंगनबाड़ी केंद्र खुला रखने हेतु निर्देशित किया गया एवं विद्युत विभाग को अभियान के 2 दिवस पूर्व से निर्बाध विधुत आपूर्ति एवं शिक्षा विभाग को रविवार 10 दिसम्बर को स्कूलों में पल्स पोलियो बूथ होने के कारण विद्यालय खुला रखने में सहयोग हेतु दिशा-निर्देश दिये गये एंव उपस्थित अधिकारियो कर्मचारियो को भी वांछित सहयोग हेतु निर्देश प्रदान किये गया। इसी क्रम में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा द्वारा पल्स पोलियो अभियान की कार्य योजना एवं क्रियान्विति के बारे में जानकारी दी गई। यह जानकारी देते हुए विकास तूनवाल बीपीएम ने बताया गया कि 10 दिसम्बर को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस हेतु ब्लॉक लक्ष्मणगढ़ एवं नेछवा में कुल 381 बूथ, 10 कोल्ड चैन डिपो, 1 मोबाईल टीम एवं 5 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। बैठक में विकास अधिकारी, पंचायत समिति,महिला बाल विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका लक्ष्मणगढ़, सहायक अभियंता, बिजली विभाग,मुख्य ब्लॉक शिक्षाअधिकारी,बीएचएस उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button