
झुंझुनू, ज्यो ज्यो होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है प्रदेश के साथ शेखावाटी में भी हर तरफ फागुन के रंग ही देखने को मिल रहे हैं। जगह-जगह पर फागोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे में 12 मार्च को रात 8:00 बजे मैन मार्केट इस्लामपुर में मंडावा कस्बे के शेखावाटी के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम चंग बांसुरी धमाल एवं नृत्य कार्यक्रम “आपणो फागोत्सव” आयोजित किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होली पर्व के अवसर पर इस्लामपुर कस्बे के मैन मार्केट में हर साल संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कस्बे के युवा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है।