
80 वर्ष से अधिक आयु के 25 पेंशनर्स का किया सम्मान
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] शहर में राजस्थान पेंशनर्स मंच राजस्थान के तत्वावधान में 96 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक सूरजमल शिखवाल की अध्यक्षता व मंच के जिलाध्यक्ष जे पी यादव के मुख्य आतिथ्य में ब्लॉक स्तरीय वरिष्ठ पेंशनर्स का सम्मान समारोह सेंट एस एन विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 25 पेंशनर्स का सम्मान किया गया। मंच के अजीतगढ़ के अध्यक्ष मोहनलाल पारीक ने बताया कि श्रीमाधोपुर सहायक लेखाधिकारी विकास सुरेला, सेवानिवृत्त शिक्षक घनश्याम पारीक, मंच के जिला मंत्री जी एल सैनी, सेवानिवृत्त आर ए एस केदारमल गुप्ता, सेवानिवृत्त एसडीआई चौथमल इंदौरिया, भागीरथसिंह, द्वारका प्रसाद गुप्ता, उम्मेदसिंह बड़गुर्जर ने संबोधित किया। श्रीमाधोपुर सहायक लेखाधिकारी विकास सुरेला ने पेंशनर्स की समस्याओं को सुना तथा पेंशनर्स से संवाद कर विभिन्न विभागीय जबकारी दी। मंच के अजीतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल पारीक व डॉ. कमलेश कांवर के नेतृत्व में अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बांधकर स्वागत किया गया।समारोह में मंच के संरक्षक रमाकांत शर्मा शास्त्री, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जांगिड़, सहकोषाध्यक्ष अशोक पारीक, रामसिंह शेखावत, संगठन मंत्री मूलशंकर गोठवाल, रमेश चंद्र शर्मा, शम्भूदयाल मीणा, मंत्री राजेश शर्मा, पूरणमल बड़सीवाल, नंदकिशोर पारीक सहित गणमान्य लोग व पेंशनर्स उपस्थित थे।