यात्रा झुन्झुनूं के युवा करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व
झुंझुनू, मुख्यमंत्री के 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत राजस्थान सरकार के शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा सेंट्रल पार्क जयपुर स्थित गांधी वाटिका से तीन संभागों के 11 जिलों के 150 संभागियों के दल को निदेशालय के सचिव , उप शासन सचिव विनोद जांगिड़ और निदेशक हाकम खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दल में झुंझुनूं का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता वकील विजयहिन्द जालिमपुरा, राष्ट्रपति स्काउटर विजय गर्वा, रोवर लीडर विक्की कुमार, डॉ संजय सैनी, रोवर गणेश एनएसएस और एनसीसी के दीपक, मोहित, राज और पंकज ने किया । विजयहिन्द जालिमपुरा ने बताया की इस पांच दिवसीय यात्रा में गुजरात भ्रमण के दौरान साबरमती, पोरबंदर, द्वारिका, सोमनाथ, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और नर्मदा सहित कई दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया जायेगा । यात्रा का उद्देश्य युवाओं में अखंड भारत की संस्कृति, सभ्यता और समन्वय को संबल देना तथा गांधी के विचारों को जानना है।