झुंझुनूताजा खबर

आबकारी टीम चिड़ावा एव खेतड़ी ने संयुक्त कार्यवाही कर हथकढ़ शराब की बरामद

आबकारी डीईओ राजेंद्र गर्ग के निर्देश पर

झुंझुनूं, आबकारी डीईओ राजेंद्र गर्ग के निर्देश पर जिले में हुई कार्रवाई। आबकारी टीम चिड़ावा एव खेतड़ी टीम के द्वारा सिंघाना एव बलोदा में सयुक्त कार्यवाही की गई। झुंझुनूं आबकारी विभाग सीआई मोहन सिंह निर्वाण ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर जिले में सिंघाना की पहाड़ियों में करीबन 500 लिटर वास नष्ट किया तथा बड़ौदा में करीबन 2000 लीटर वास नष्ट किया गया। सिंघाना में कमलेश कुमार मीणा के कब्जे से 10 लीटर हथकढ़ शराब बरामद हुई व कालू सिंह राजपूत के कब्जे से 53 लीटर हथकढ़ शराब एवं गोपाल सिंह ढाणी (आसलवास) में रतन सिंह राजपूत एवं रामलाल राजपूत के कब्जे से 3 लीटर एवं 5 लीटर हथकढ़ शराब बरामद हुई। वही कुल 4 अभियोग दर्ज किए गए। सभी उक्त आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी मौके से फरार हो गये जिनकी टीम के द्वारा तलाशी जारी है। बता दे कि सुरेश एव संजय कुमार एएसआई की विशेष मुखबिरी से प्राप्त सूचना पर की गई कार्यवाही। टीम में ये रहे शामिल- झुंझुनूं आबकारी सीआई मोहन सिंह निर्वाण, आबकारी खेतड़ी सीआई मोना कवर, अमीलाल प्रहरी अधिकारी झुंझुनूं, धर्मवीर, राजकुमार, नथूराम व मूलचंद आबकारी सब इंस्पेक्टर शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button