झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

मौत को बुलावा देता कुआ…जिम्मेदार मौन…..जिम्मेदार कौन

खंडर अवस्था में हादसों को दे रहा है न्योता

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] तहसील किशोरपुरा पंचायत के ढ़ाणी झरडि़या का सूखा कुआ लगभग 15 साल से पानी के अभाव में सूखा पड़ा हुआ है। खंडर अवस्था में हादसों को न्योता दे रहा है। जून 2017 में पंचायत सरपंच प्रतिनिधि की अध्यक्षता में कुएं पर मीटिंग हुई थी। जिसमें सर्व सहमति से कुए को समतल करवाने के बारे में फैसला हुआ था। जिस पर कुएं के सभी सातों हिस्सेदारों को सहमति पर हस्ताक्षर करने को कहा जिसमे कुएं के 6 हिस्सेदारो ने आपसी सहमति हस्ताक्षर करके दे दी लेकिन एक व्यक्ति ने आपसी रंजिश के चलते हैं। अपनी सहमति नहीं दी जिस कारण आज तक यह कुआं खुला खंडहर के रूप में पड़ा हुआ है जो हर पल मौत को दिन बुलावा दे रहा है। कुएं के पास ही आम रास्ता है जो कुएं के बराबर समतल है। छोटे- छोटे बच्चे कुएं के पास में खेलते रहते हैं, आवारा पशु गाय भैंस बकरी आदि चरते रहते है। जून 2017 में ही जेसीबी मशीन मंगवा कर कुएं को 6 हिस्सेदार इसको समतल करवा रहे थे।लेकिन एक हिस्सेदार ने जेसीबी (JCB) के सामने आकर बैठ गया। जेसीबी मशीन को बंद करवा दिया। तब से लेकर आज तक यह कुआ मौत का कुआं बना हुआ। आने वाले बरसात के दिनों में अगर कोई बड़ा हादसा हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। जगदीश प्रसाद सैनी ने बताया कि कुएं के बारे में हमने सरपंच पटवारी तहसीलदार एसडीएम जिला कलेक्टर तक ज्ञापन दिया जा चुका है। इसके बाद अगर अब हादसा होगा तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।

Related Articles

Back to top button