चुरूताजा खबरशिक्षा

आपणी पाठशाला के बच्चों से रूबरू हुई चूरू की प्रथम महिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम

झुग्गि झोपड़ियों में रहने वाले असहाय व गरीब बच्चों के शिक्षा का मंदिर

चूरू, पुलिस एवं समाज से संयुक्त प्रयास से झुग्गि झोपड़ियों में रहने वाले असहाय व गरीब बच्चों के शिक्षा का मंदिर आपणी पाठशाला मे आज चूरू की प्रथम महिला पुलिस अधीक्षक बच्चों से रूबरू होने पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार आपणी पाठशाला की व्यवस्था व पुलिस एवं समाज के संयुक्त प्रयास को समझने के लिए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम स्वयं आपणी पाठशाला पहुंचे। लम्बे समय से पुलिस विभाग के सिपाही धर्मवीर जाखड़ के नेतृत्व में चल रही आपणी पाठशाला के बारे हर चरणों को जानने के लिए अचानक पहुंचे व शिक्षा व बच्चों के खाने पिने की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए तेजस्वनी गौतम बच्चों से भी रूबरू हुई और बच्चों को हर विपरित परिस्थित में शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान आपणी पाठशाला में पूरे साल उपस्थित रहने वाले बच्चों को प्रोत्साहन के तौर पर एक एक डेªस बच्चों को ईनाम स्वरूप दी। अगली बार आने पर सभी बच्चों के लिए स्पेशल गिफ्ट लेकर आने का वायदा किया। इसी मौके पर बच्चों के लिए हर सम्भव सहयोग करने वाले पुलिस लाइ्रन के मेजर गिरधारीलाल स्वामी भी आपणी पाठशाला में जन्मदिन मनाने के लिए आये। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने मेजर गिरधारीलाल स्वामी को जन्मदिन की बधाई दी और केक काटकर सभी बच्चों को वितरण किया। इस मौके पर रिटायर्ड प्रो. हनुमानाराम इसरान, महिला थाना एसएचओ राजेश, कोतवाली थाना प्रभारी सहित आपणी पाठशाला के धर्मवीर जाखड़, दिनेश सैनी, सुनित गुर्जर, ओमप्रकाश , कांनिस्टेबल विकास, कांनिस्बेल सुनिता, अनीता शेखावत , राजेश, दीपचंद, मुकेश मील, संदीप जांगिड सहित पुलिस स्टाफ के सिपाही मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button