चूरू, नव गुरुकुल संस्था की ओर से अभिलाषा कार्यक्रम के तहत 15 माह का निःशुल्क आवासीय कोडिंग (सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग) प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा। संस्था से जुड़े गणेश शर्मा ने बताया कि अभिलाषा कार्यक्रम में वंचित पृष्ठभूमि से संबद्ध बालिकाओं, महिलाओं, ट्रांसजेंडर को 15 माह का कोडिंग प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इस क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों में रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है। दसवीं उत्तीर्ण नहीं होने की स्थिति में 8वीं कक्षा के स्तर की गणितीय और अंग्रेजी दक्षता टेस्ट पास कर लेने पर आवेदक की पात्रता पर विचार किया जाएगा। आयु सीमा 17 से 28 वर्ष रहेगी। पूरी तरह निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंग्रेजी और कम्युनिकेशन में दक्षताएं विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके बाद लगभग 15 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन पर आईटी कंपनियों में नौकरी दिलाई जाएगी। कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए 8890875312, 8891300300 पर संपर्क किया जा सकता है। वॉट्सएप्प नंबर 8891300300 पर भी संपर्क किया जा सकता है। कला, वाणिज्य, विज्ञान किसी भी विषय से जुड़े लोग कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए https://rb.gy/ios12 पर विजिट किया जा सकता है।