स्वास्थ्यकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, आन्दोलन की चेतावनी दी
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के बडाबर गांव में महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर शनिवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। राजकीय बगड़िया अस्पताल में एलएचवी एएनएम संघ ऑफ राजस्थान के सदस्यों सहित नर्सिंगकर्मियों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष उर्मिला चौधरी ने बताया कि अगर आरोपी को जल्दी गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।प्रदर्शन को राजस्थान नर्सेज यूनियन सहित कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है। राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष बजरंगलाल वर्मा ने बताया कि महिला स्वास्थ्यकर्मी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने के कारण स्वास्थ्यकर्मियों में भारी गुस्सा है। रविवार तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट के सामने जिले भर के स्वास्थ्यकर्मी प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान संगठन के महासचिव रंजीत डाबरिया, मूलचंद मीणा, रूघाराम, मनोहर सोनी, सुरेंद्र मोहन, विनोद सोलेरा, विजय कस्वा, सुनीता स्वामी, संतोष खिलेरी, सरिता छरंग, परमेश्वरी, पूनम, अरुण सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग कर्मी मौजूद थे।चूरू जिले के एसपी जय यादव शनिवार की शाम सुजानगढ़ थाने में जनसुनवाई करेंगे। बडाबर में महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी का नहीं पकड़े जाना इस समय बड़ा मुद्दा है। इसलिए पुलिस पर दबाव रहेगा कि एसपी की जनसुनवाई से पहले उसे पकड़ लिया जाए। ऐसा नहीं हुआ तो जनसुनवाई के दौरान स्वास्थ्यकर्मी विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।