अपराधचुरूताजा खबर

मंदिरों से छत्र चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

सरदारशहर रतनगढ़ सहित कई मंदिरों में की थी चोरी, आरोपियों पर कई थानों में मामले दर्ज

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर पुलिस ने शनिवार को मंदिरों से छत्र चोरी करने वाले दो चोरों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पिछले 15 दिनों में सरदारशहर, रतनगढ़, तारानगर, भालेरी थाना क्षेत्र के कई मंदिरों में इन दोनों आरोपियों ने छत्र चोरी किए थे। इन चोरों ने सरदारशहर, हरपालसर, भोजरासर आदि जगहों पर चोरी की वारदात की। मंदिरों में छत्र चोरी करने वाले सरदारशहर के गौशाला बास अरुण सोनी (40) पुत्र रामप्रताप सोनी और टांटिया कुआं वार्ड 18 और राजकुमार (34) पुत्र पूर्णाराम माली को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अरुण सोनी पर पूर्व में भी पांच चोरी और एक मारपीट का मामला दर्ज है और राजकुमार माली पूर्व में हत्या के जुर्म में 15 साल जेल में सजा काट चुका है। इसके खिलाफ चोरी का भी मामला दर्ज है। यह दोनों आरोपी पहले रैकी करते और उसके बाद रात्रि में जाकर सोने चांदी के छत्र चोरी कर फरार हो जाते।
इन आरोपियों ने सरदारशहर, तारानगर, रतनगढ़, भालेरी थाना क्षेत्र के मंदिरों में भी चोरी की थी जिनके मुकदमे संबंधित थाना क्षेत्र में दर्ज हो चुके हैं। आरोपियों ने इन सभी मंदिरों में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।इस दौरान कार्रवाई में थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में एएसआई हिम्मत सिंह, कांस्टेबल नंदलाल डूडी, हैड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह, विनोद चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, रामचंद्र सिहाग, चूरू साइबर सेल प्रभारी भागीरथ की विशेष भूमिका रही। अब पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर चोरी हुए माल को बरामद करेगी।

Related Articles

Back to top button