सीकर, आज के इस मशीनी युग में जहां बिजली जीवन की आधारभूत आवश्यकताओं में से एक हैं। यदि इसका अभाव हो तो आपके जीवन में अंधकार हो जाता हैं। आज हम बात करते हैं प्रशासन गांव के संग कैंप रायपुर जागीर में इसी समस्या से जूझ रहे जगदीश प्रसाद यादव पुत्र गंगाराम यादव गांव ढाणी बाडी, रायपुर जागीर की जिन्हें विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया गया। इस परिवार के लिए बिजली का कनेक्शन एक सपना था। जहां घरेलू बिजली की लाइन भी नहीं थी। प्रार्थी की मांग के आधार पर नई घरेलू बिजली की लाइन खींचकर नया कनेक्शन दिया गया। जिससे इस परिवार के बच्चे जो आज तक अंधेरे के कारण पढ़ नहीं पा रहे थे, उन बच्चों और माता—पिता के जीवन में यह कैंप उजाला लेकर आया। साथ ही वृद्धावस्था पेंशन, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर परिवार को राहत प्रदान की गई।