झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में विश्व अस्थमा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. भारत भूषण(जनरल फिजीशियन) ने बताया कि वाहनों की बढ़ती संख्या, खनिज दोहन आदि से वातावरण प्रदूषित हो रहा है, जिससे अस्थमा रोग तेजी से बढ़ रहा है। अस्थमा दीर्घकालीन श्वास से जुड़ी बीमारी है, जिससे फेफड़ो में सूजन आ जाती है, अतः इस हेतु जागरूकता का होना आवश्यक है। इस अवसर पर डॉ मोनिका ढूकिया ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि यह बीमारी तेजी से बढ़ रही है तथा छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे है। अतः स्वच्छता व नियमित दिनचर्या का ध्यान रखना जरूरी है। ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में एक ही छत के नीचे सभी विशेषज्ञों कि सेवायें उपलब्ध है, जिनमें डॉ. उमराव कुल्हरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. भारत भूषण (जनरल फिजीशियन), डॉ. विवेक चौधरी (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ. अमित चौधरी (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ योगेश कुमार (निश्चेतन विभाग) व डॉ विवके सिहाग (आयुर्वेद व पंचकर्म) की नियमित सेवायें उपलब्ध है। ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में RGHS के तहत IPD के साथ OPD, में जॉच व दवाईयां की सुविधा कैशलेस है।