ताजा खबरसीकर

प्रशासन गांवों के संग अभियान में मंहगाई राहत कैंप के विशेष काउन्टर लगाए जाएंगे

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी किए है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशीप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले में 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक मंहगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बतायाकि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशीप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने सहित विभागों के चिन्हित कार्यो एवं किसानों, ग्रामीणों आमजन की समस्याओं का मौके पर निष्पादन एवं समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान 24 अप्रैल 2023 से प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिविर में मंहगाई राहत कैंप के विशेष काउन्टर भी लगाए जायेगे तथा अभियान के दौरान राजस्व विभाग से संबंधित कार्यो के साथ-साथ ऎसे राजस्व प्रकरण जिनका निस्तारण आपसी सहमति, समझौते के आधार पर किया जाना संभव हो, उने साथ-साथ नामान्तरण संबंधी मामले, भूमि विभाजन संबंधी मामले, भू-प्रबन्धन संबंधी इन्द्राज दुरूस्ती के मामले, धारा 136 से संबंधित प्रकरण, राज्य सरकार एवं निजी व्यक्तियों के मध्य विचारधीन मामले, सीमा व रास्ते संबंधी मामले, एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button