चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 30 दिसंबर से

डॉक्टर जै.सी.जैन परिवार न्यास के सौजन्य से

झुंझुनू, स्वर्गीय डॉक्टर जै.सी.जैन की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वर्गीय कुंदन बाला जैन एवं डॉक्टर जै.सी.जैन परिवार न्यास के सौजन्य से वरदान मेडिजन डॉक्टर जैन अस्पताल स्टेशन रोड झुंझुनू पर 30 एवं 31 दिसंबर को दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए शिवचरण हलवाई एवं लियाकत अली ने बताया कि शिविर का शुभारंभ डॉ आरके सुमन द्वारा होगा। शिविर का समय प्रातः 10:00 से 1:00 बजे तक रहेगा जिसमें जनरल फिजीशियन डॉ एन एस नरूका, डॉक्टर जै.सी.जैन के दोहीते जेजे अस्पताल मुंबई के एमबीबीएस एमएस डॉ अभिजीत शाह, नारायणा हॉस्पिटल जयपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुल पाटोदिया एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मधुसूदन पाटोदिया तथा कंसलटेंट फिजिशियन डॉक्टर कपिल तेतरवाल शिविर में आए हुए रोगियों की निशुल्क जांच कर उपचार करेंगे एवं उपलब्ध 5 दिवस की दवाइयां मरीजों को निशुल्क प्रदान की जाएगी। जानकारी देते हुए विपुल हलवाई ने बताया कि शिविर में बीपी ब्लड शुगर एच बी एस ई जी की भी आवश्यकता पड़ने पर मरीजों की निशुल्क जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button