शिमला [अनिल शर्मा ] अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक रैबारी धर्मशाला बुहाना में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश झारोडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बाद में रैली मुख्य बाजार से होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय तक निकाली गई । रैली में मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी कामरेड रामचंद्र कुलहरी थे । जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश झारोडा ने आगामी विधानसभा चुनावों में किसानों के हितों की बात रखी जिसमें किसानों को कृषि के लिए फ्री बिजली देने , घरेलू उपभोक्ताओं को २ रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली देने , बेरोजगारी भत्ते को सभी वर्गों के लिए लागू करने , आवारा पशुओं के लिए अनुदान देने , किसानों की झूठी वीसीआर निरस्त करने की मांग की है । झारोडा ने कहा कि हमारी सरकार आने पर हम गरीब, किसान, बेरोजगार युवाओं के हितों की रक्षा कर राष्ट्र को नए आयाम देंगे।