झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

मैं नहीं कर सकती से मैं कर सकती हूं तक का सफर जरा भी मुश्किल नहीं है- शर्मा

स्ट्रेस मैनेजमेंट पर कार्यशाला आयोजित

पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालय की छात्राओं के लिए

बगड़, डॉ मोहनलाल पीरामल दातव्य न्यास द्वारा संचालित पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं पीरामल बालिका महाविद्यालय की छात्राओं के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट पर कार्यशाला का आयोजन आज सोमवार को संस्था के सभागार में किया गया। प्रवक्ता अनुराग शर्मा प्रबंधक अमेठी विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा बालिकाओं को तनाव से मुक्त जीवन जीने का और सभी उपलब्धियों को सफलतापूर्वक हासिल करने का तरीका बताया गया। उन्होंने बालिकाओं को बताया कि मैं नहीं कर सकती से मैं कर सकती हूं तक का सफर जरा भी मुश्किल नहीं है। हौसला और इच्छाशक्ति एक अहम भूमिका निभाते हैं इस सफर को पूरा करने में। आयोजक मनोज अग्रवाल कार्यक्रम संचालक अमेठी विश्वविद्यालय जयपुर ने भी अपने विचार प्रकट किया और बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्था प्रबंधक रामेन्द्र यादव, महाविद्यालय प्राचार्या अंशु सोनी, विद्यालय प्राचार्य मीनाक्षी शर्मा, महाविद्यालय विद्यालय स्टाफ, महाविद्यालय की समस्त बालिकाएं एवं विद्यालय की वरिष्ठ कक्षा की बालिकाएं उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button