झुंझुनूताजा खबर

क्वारेंटीन सेंटरों में साफ-सफाई का रखे विशेष ध्यान – जिला कलेक्टर

क्वारेंटाईन सेंटर का उल्लघंन करने पर उनके खिलाफ होगी कार्यवाही

झुंझुनू, जिला स्तरीय क्वारेंटन प्रबंधन समिति की बैठक में जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा कि जिले में स्थापित सभी क्वारेंटाईन सेंटरों में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था एवं बैड़शीट पर्याप्त मात्रा में पहुंचाई जाएं, इसके लिए उन्होंने संबंधित क्षेत्रों में स्थित क्वारेंटाईन सेंटरों की एसडीओं, तहसीलदार एवं सीएमएचओं चैंकिग कर लगातार मॉनिटरिंग करें। खान ने सीएमएचओं को कहा कि वे जिन क्वारेंटाईन सेंटरों में सफाईकर्मी नहीं हैं, वहां अतिरिक्त सफाईकर्मी लगवाएं, इसके साथ ही पूरे क्वारेंटाईन सेंटर, कोरोना संक्रमित कमरों, शौचालयों की नियमित सफाई करवाएं। होम/संस्थागत क्वारेंटीन सेंटरों की सख्ती से पालना करवाएं। संक्रमित व्यक्तियों द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर का उल्लघंन करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही कर हर सप्ताह संबंधित अधिकारी रिपोर्ट देंवे। बैठक में सीईओ रामनिवास जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर, सावर्जनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button