बीडीके जिला अस्पताल के सीनियर फिजीशियन व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ
झुंझुनू, डॉक्टर कैलाश राहड़ सीनियर फिजीशियन व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ बीडीके जिला अस्पताल झुंझुनूं को 27 जनवरी 2023 को अहमदाबाद में एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन ऑफ इंडिया(API) की 78 वी राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन (ICP) द्वारा दीक्षांत समारोह में फेलो ऑफ दी इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन(FICP) की उपाधि दी गई। एपीआई प्रेसिडेंट डॉ गिरीश माथुर, आईसीपी डीन डॉ ज्योतिर्मय पाल, राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय कुलपति डॉ सुधीर भंडारी, निर्वतमान एपीआई प्रेसिडेंट डॉ श्याम सुंदर ने ये उपाधि प्रदान की। डॉक्टर राहड़ को यह उपाधि उनके द्वारा फिजिशियन के रूप में चिकित्सा क्षेत्र में डायबिटीज व अस्थमा के इलाज में किए गए उत्कृष्ट चिकित्सकीय व शोध कार्य के लिए दी गई। डॉक्टर राहड़ शेखावाटी क्षेत्र के अकेले फिजिशियन व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ हैं जिन्हें इस वर्ष यह राष्ट्रीय स्तर की उपाधि मिली। FICP पूरे देश भर में उत्कर्ष्ठ चिकित्सा कार्य करने वाले फिजीशियन को दी जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की सबसे प्रतिष्ठित उपाधि हैं। डॉक्टर राहड़ को इसके अलावा भी कई बार राज्य व जिला स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।