Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – अचानक बारिश में आग लगने से मची अफरा-तफरी

उदयपुरवाटी पालिका की भुरीकुड़ी स्कूल के बरगद के पेड में लगी आग

पालिका में 4 फायरमैन होने के बावजूद पालिका सफाई कर्मियों ने ही बुझाई आग

फायरमैन ड्यूटी पर नहीं होने की मिल रही है शिकायत

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के वार्ड नंबर 4 भुरी कुड़ी स्कूल में देर शाम स्कूल में लगे बरगद के पेड़ में अचानक बिजली शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बारिश का दौर जारी था फिर भी आग की लपटें इतनी तेज थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने नगर पालिका को दी। सूचना पर नगरपालिका की छोटी फायर गाड़ी आई। जिससे आग पर काबू नहीं पाया गया। इसके बाद 1 घंटे देरी से फायर ब्रिगेड की दूसरी बड़ी गाड़ी आई। लेकिन उसको चलाने वाले फायरमैन एक भी मौके पर नहीं आया। जिससे बड़ी फायर गाड़ी को चलाने का संकट हो गया। इस दौरान वार्ड नंबर 31 पार्षद शिवदयाल स्वामी ने मौके पर पहुंचकर फायर गाड़ी को खुद चला कर सफाई कर्मियों के सहयोग से आग पर 1 घंटे देरी से काबू पाया गया। लेकिन नगर पालिका में 4 फायरमैन कार्यरत है जब इस प्रकार की आगजनी जैसी घटना में भी मौके पर नहीं आते हैं तो फिर उनके ऑफिस में रहने का लोगों को क्या फायदा होगा। लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह यह भी है कि पालिका के उच्च अधिकारियों ने फायरमैन को मूल काम के अलावा अन्य काम का भार दे रखा है। यही कारण उनका रोज ऑफिस में नहीं आने की वजह रहती है। साथी सफाई कर्मियों का कहना है कि शनिवार व रविवार को सभी फायरमैन अवकाश पर रहते हैं। जबकि 12 घंटे के अंतराल में फायरमैन कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पर रहना चाहिए। कभी भी किसी भी समय आगजनी की बड़ी घटना क्षेत्र में घट सकती है। यही वजह रही कि शनिवार व रविवार की छुट्टी रहती है जिसके चलते वे चारों ही अवकाश पर रहते हैं। सफाई कर्मचारियों की सूझबूझ से आग आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। हालांकि इससे कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। विद्युत शार्ट सर्किट की लाइन पेड़ के अंदर से गुजरने की वजह बताई जा रही है आग लगने का कारण। हालांकि इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार मौखिक रूप से विद्युत विभाग के कर्मचारियों को भी अवगत करवाया गया था लेकिन अभी तक इसको संज्ञान में नहीं लिया गया है। यदि यही घटना स्कूल संचालित होने के दौरान हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान पार्षद दिनेश सैनी, पार्षद संदीप सोनी, पार्षद शिव दयाल स्वामी सहित नगरपालिका के सफाई कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button