झुंझुनूताजा खबर

पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ने दिए दिशा-निर्देश

मतगणना स्थल पर विजयी जुलूस, हर्ष फायरिंग, डीजे, वाहन रैली पर रहेगी पाबंदी

धारा 144 के प्रावधान रहेंगे लागू

झुंझुनूं, राज्य के पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) गौरव श्रीवास्तव ने मतगणना के दौरान एवं चुनाव के परिणाम घोषित होने के पश्चात भी कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रित बनाए रखने के झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई समेत समस्त पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) गौरव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर भीड़ नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरिकेडिंग, पुलिस बंदोबस्त, पार्किंग व्यवस्था आदि बिंदुओं पर जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल से समन्वय स्थापित करते हुए उचित प्रबंध किया जाएगा। मतगणना के पश्चात विजयी जुलूस, हर्ष फायरिंग, डीजे वाहन का प्रयोग, वाहन रैली आदि जैसे आयोजन पर भी पाबंदी रहेगी, क्योंकि इनसे कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, लिहाजा जिला मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के अनुसार ही इसे नियंत्रित किया जाएगा। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थक एवं राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने न हों और न ही कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करें, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button