झुंझुनूताजा खबर

गांधी फेलो राहुल ने जल संरक्षण को लेकर किया जागरूक

झुंझुनू, पीरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो राहुल पाण्डेय जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के रहने वाले हैं। गांधीफेलोशिप के कम्युनिटी इमर्सन प्रक्रिया के तहत वर्तमान में पिछले 25 दिनों से झुंझुनूं जिले के भड़ौन्दाकलां गांव में रह रहे हैं। यहां रहकर फेलो लोगों के साथ रहकर उनकी जीवनशैली, संस्कृति और समस्याओं को समझ कर सहयोग कर रहे हैं। इस दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ, जल संरक्षण एक अहम मुद्दा लगा जिसको लेकर उन्होंने सरपंच, समुदाय व विद्यालय स्टाफ के चर्चा की। बताते चलें फेलो विद्यालयों में समाजिक भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षण संबंधित गतिविधियां करते हैं। इसी क्रम में सरपंच सुरेंद्र सिंह व प्रधानाचार्या सुमन की सहयोग से आज बच्चों एवं अध्यापकों द्वारा गांव में जल संरक्षण को लेकर अलग अलग गतिविधियां आयोजित की। जिसमे सर्वप्रथम विद्यालय में बच्चों ने ड्रॉइंग, पोस्टर लेखन, निबंध, प्रतिज्ञा आदि में भाग लिया। ग्रामवासियों को पानी के बचाव व संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया। जिसमे विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों द्वारा गांव में रैली निकाली गई नुक्कड़ नाटक किया गया एवं जल संरक्षण को लेकर जगह जगह पोस्टर लगाए। इस दौरान प्रधानाचार्या सुमन ने संबोधित करते हुए कहा जल संरक्षण एक बहुत ही अहम मुद्दा है वर्तमान युग में जल को संरक्षित करना हम सबकी अपने अपने स्तर भूमिका है। जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन में सरपंच, विद्यालय स्टाफ एवम बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button