झुंझुनूताजा खबर

लिखवा में श्री कृष्ण गौशाला का सांसद संतोष अहलावत ने किया शुभारंभ

पिलानी[अतुल अग्रवाल ] आज रविवार को ग्राम लिखवा में श्री कृष्ण गौशाला का शुभारंभ झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत के कर कमलों द्वारा किया गया। इस कृष्ण गौशाला के निर्माण में भामाशाहों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसमें भामाशाह भवानी शंकर पारीक हैदराबाद व सतीश अग्रवाल दिल्ली का नाम उल्लेखनीय है। इन प्रवासी भामाशाहों ने यहां पर नहीं रहते हुए भी गौशाला के निर्माण में अपने जीवन की गाढ़ी कमाई का अंश दान दिया है। सांसद संतोष अहलावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री कृष्ण गौशाला के निर्माण में आर्थिक योगदान देने वाले भामाशाहो का आभार भी व्यक्त किया। तथा पांच लाख रूपये का आर्थिक सहयोग भी गौशाला को देने की घोषणा की इस अवसर पर अनिल पायल नगर अध्यक्ष पिलानी ने भी संतोष अहलावत को गुलदस्ता भेंट करके स्वागत एवं सांसद का बहुत-बहुत आभार जताया है। कार्यक्रम में भामाशाह भवानी शंकर पारीक हैदराबाद, भामाशाह सतीश अग्रवाल दिल्ली, सुभाष शर्मा चेयरमैन चिड़ावा, शिव प्रसाद आर्य पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, अनिल पायल अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पिलानी, ईशान मिश्रा संयोजक मंडावा सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम का संचालन कैलाश व्यास जिला मंत्री भाजपा झुंझुनू ने किया। वही स्मरणीय है कि भामाशाह भवानीशंकर पारीक बड़ागांव प्रवासी हैदराबाद ने बीस लाख रूपये तथा भामाशाह सतीश अग्रवाल दिल्ली ने सवा दो लाख रूपये का सहयोग दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button