झुंझुनूताजा खबर

चुनाव नहीं, विकास के मोड पर काम कर रही है सरकारें : अहलावत

झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत ने रविवार को झुंझुनूं शहर को करीब 30 करोड़ रुपए की सौगातें दी है। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वे और उनकी सरकार चुनावी मोड पर नहीं, बल्कि विकास के मोड पर काम कर रही है। यही कारण है कि जिन कामों के प्रस्ताव बनाकर विभागों और मंत्रालयों को भेजे गए थे। अब उनकी स्वीकृतियां आ गई है और करोड़ों रुपए के कार्य झुंझुनूं में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं शहर में नौ नए सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण आज किया गया है। इसके बाद हर 500 मीटर की दूरी पर एक सामुदायिक शौचालय आमजन को उपलब्ध होगा। जिससे खुले में शौच करने की प्रवृत्ति बंद होगी। साथ ही स्वच्छता बनी रहेगी। इस मौके पर उन्होंने 22 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली झुंझुनूं बिसाऊ रोड का भी शिलान्यास किया। साथ ही लाल पहाड़ी मुक्ति धाम में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण करने के साथ-साथ मुक्ति धाम के विकास के लिए सांसद कोटे से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। लाल पहाड़ी स्थित मुक्ति धाम में हुए कार्यक्रम में चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज का सानिध्य रहा। वहीं बतौर अतिथि प्रसिद्ध गणितज्ञ डॉ. घासीराम वर्मा, मंडावा विधायक नरेंद्रकुमार, सभापति सुदेश अहलावत, अलसीसर प्रधान गिरधारी खीचड़, भाजपा नेता विश्वंभर पूनियां, भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष राकेश सहल व नगर परिषद एक्सईएन श्रवणकुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button