रतनगढ़ [नवरतन प्रजापत ] सैनी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पद के चुनाव रविवार को स्थानीय हनुमान पार्क के पास स्थित सैनी समाज अतिथि भवन में समाज संरक्षक मदनलाल कम्मा, ओमप्रकाश टाक के सानिध्य में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी व सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष गौरीशंकर खडोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सैनी नवयुवक मंडल रतनगढ़ के अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित नामों पर विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से महेंद्र कुमार सौलंकी को अध्यक्ष चुना गया। उपस्थित समाज बन्धुओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौलंकी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारम्भ हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज हित में कार्य करते हुए समाज को संगठित करने का काम करें। सभी को साथ लेकर चलते हुए समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार करें। कार्यक्रम को समाज संरक्षक मदनलाल कम्मा, ओमप्रकाश टाक, पार्षद प्रदीप बागड़ी, ओमप्रकाश गौड़, गौरीशंकर कम्मा, महेश कुमार गौड़, ताराचंद सिंगोदिया, हिरालाल खडोलिया, तिलोक कम्मा, पूर्व नवयुवक मंडल अध्यक्ष भरत कुमार सुईवाल, अंकित गौड़ आदि ने सम्बोधित किया। चुनाव पर्यवेक्षक परमेश्वर लाल गौड़ ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाई। इस अवसर पर विनोद कुमार सुईवाल, शंकर लाल कम्मा, श्रीकृष्ण गौड़, धर्मेंद्र कम्मा, पूनम चंद कम्मा, पवन कुमार कम्मा, प्रभुदयाल सिंगोदिया, रवि सैनी, धर्मपाल सैनी, श्रवण कम्मा, सुरेश गौड़, अरविंद तंवर, श्याम लाल गौड़, किशन लाल राकसिया, शिव कुमार सुईवाल, राजकुमार बागड़ी, प्रसोतम ईन्दोरिया, लक्ष्मी नारायण तंवर, शिवपाल कम्मा, भूपेन्द्र गौड़, नन्दकिशोर गौड़, विनोद टाक, गणेश तंवर आदि सहित सैनी समाज के अनेक गणमान्यजन व नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।