सीकर, ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से बेस्ट टूरिज्म विलेज ओर बेस्ट रूरल होम स्टे प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है। ऑन लाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 है। सीकर पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से बेस्ट टूरिज्म विलेज ओर बेस्ट रूरल होम स्टे प्रतियोगिता 2024 के लिए ऑन लाइन आवेदन 31 दिसंबर तक मांगे गये है। आवेदक को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वेबसाइट www.rural.tourism.gov.in पर आवेदन करना होगा। यह प्रतियोगिता जिला लेवल, स्टेट लेवल और नेशनल पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन, पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देना है।
बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियोगिता के लिए आवेदन-गांव द्वारा अधिकतम 3 श्रेणियों में आवेदन किए जा सकते हैं। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति अथवा वहां कार्यरत एनजीओ द्वारा आवेदन किया जा सकता है। गांव की आबादी 25 हजार से कम होनी चाहिए। बेस्ट विलेज प्रतियोगिता की 8 श्रेणियों विरासत, साहसिक पर्यटन, कृषि पर्यटन, समुदाय आधारित पर्यटन, शिल्प, आध्यात्मिक और कल्याण, जिम्मेदार पर्यटन, जीवंत गांव, बेस्ट रूरल होम स्टे प्रतियोगिता के लिए आवेदन होम स्टे द्वारा अधिकतम 3 श्रेणियों में आवेदन किए जा सकते हैं। होम स्टे कम से कम एक साल से संचालित होना चाहिए तथा राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत होना चाहिए और ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित होना चाहिए।
बेस्ट रूरल होम स्टे प्रतियोगिता की 14 श्रेणियां इस प्रकार है :- जीवंत गांव, हरा-भरा, समुदाय संचालित, विरासत, फार्म स्टे और एग्री स्टे, कॉटेज, आयुर्वेदिक और कल्याण, स्थानीय वास्तुकला, सभी समावेशी प्रथाएं, ट्री हाउस, जिम्मेदार प्रथाएं, विला, क्लस्टर।