सीकर, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओम प्रकाश राहड ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को वर्ष 2024 के लिए वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए 31 दिसम्बर 2023 तक स्वंय का वार्षिक भौतिक सत्यापन किसी भी एक माध्यम से करवाया जाना सुनिश्चित करावें। उन्होंने बताया कि सत्यापन के अभाव के कारण पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो सकेगा। पेंशन धारक द्वारा अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र केन्द्रों पर अंगुली की छाप से करवाया जा सकेगा। वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए विकसित एन्ड्राइड मोबाईल एप्प (Rajasthan Social Pension and Aadhar FaceRD) के माध्यम से लाभार्थी के फेस रिकाग्निशन के आधार पर किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि यदि किसी पेंशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में पेंशनर को संबंधित पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी उपखण्ड अधिकारी,विकास अधिकारी के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन करवा सकता है। ऐसे पेंशनर्स जो अत्यधिक वृद्धावस्था, शारीरिक अस्वस्थता के कारण वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाने के लिए घर से बाहर जाने में असमर्थ है तो संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारियों द्वारा ऐसे पेंशनर्स का मोबाइल एप्प के माध्यम से घर बैठे ही वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया जायें।