सीकर, मनोज कुमार नारनोलिया सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, खूड़ (सीकर) ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, खूड़ में एनसीवीटी योजनान्तर्गत प्रवेश सत्र अगस्त 2024-25 के लिये इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक इलेक्ट्रोनिक्स, फिटर, वैल्डर व कोपा व्यवसायों के रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए ऑफलाईन आवेदन फार्म 25 अक्टूबर 2024 तक राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/E-Mitra कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेगे। आवेदन फार्म मय आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने की अन्तिम तिथि 26 अक्टूबर 2024 दोपहर 2 बजे तक है तथा साक्षात्कार तिथि 28 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11 बजे है। रिक्त स्थानों की नवीनतम जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजकीय आईटीआई खूड में सम्पर्क कर सकते है।