सीकर, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के शहरी पथ विकेता योजना ( स्ट्रीट वेंडर) के अन्तर्गत भारत सरकार की पीएमस्वनिधि योजना के तहत पथ विकेताओं ( जिसमे रेहडी, ठेले, थडी, फेरीवाले एवं मजदूरी करने वाले) को बैंक से प्रथम ऋण 10 हजार रूपये, द्वितीय ऋण 20 हजार रूपये एवं तृतीय ऋण 50 हजार रूपये दिया जा रहा है। जिसमे रेहडी, ठेले, थडी, फेरीवाले एवं असंगठित क्षेत्र (जैसे रंग पेंट करने वाले, सफाई कर्मी, सीलाई, मजदूरी करने वाले और भी अन्य कार्य करने वाले) में काम करने वाले सभी व्यक्ति आवेदन कर सकते है। आचार संहिता लगने के कारण आवेदन प्रकिया बंद कर दी गई थी। अब पुनः आवेदन प्रारम्भ हो गई है। सभी लाभार्थी अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड, एवं बैंक पासबुक साथ लेकर नगर परिषद, सीकर कार्यालय मे कमरा नं. 313 में आकर आवेदन करवाकर योजना का लाभ ले सकते है।