झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

मेघा सिंह महला ने पूरे राजस्थान में प्राप्त किया प्रथम स्थान

महला परिवार को दोहरी खुशी मिली

झुंझुनू, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 12 मई को पूरे प्रदेश स्तर पर आयोजित राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा (S T S E) 2023 का कल देर रात परिणाम जारी हुआ । जिसमें rbse पाठ्यक्रम में पूरे राजस्थान में घीसा की ढाणी डुमरा हाल नवलगढ़ की बेटी मेघा सिंह महला ने 87.87% अंकों के साथ छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । जबकि ओवरआल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है ।प्रथम स्थान पर छात्र ने 88.33% प्राप्त किए हैं । मेघा ने अपनी सफलता का श्रेय दादाजी पोकरमल महला ( सेवानिवृत्त राज. रोडवेज एवं सेवानिवृत्त स्टोन अधीक्षक रेलवे ) एवं नानाजी बीरबल सिंह दतुसलिया को दिया है। मेघा ने 10वीं में 96.17% एवं 12वीं आर्ट्स में 97.40% अंकों के साथ राज्य स्तर पर 10वीं मैरिट प्राप्त की ( 12वीं के परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर रीचेक का फॉर्म लगाया हुआ है )

ध्यान रहे मेघा ने चौथी कक्षा में RSCIT कंप्यूटर कॉर्स पास किया, 8वीं में झुंझुनूं ज़िले में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके जिला स्तरीय कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस पर सम्मानित हुई और महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा में भी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।मेघा ने प्रिंस स्कूल की टीम का भी धन्यवाद दिया है। अभी मेघा ने D U में एडमिशन के लिए CUET का एग्जाम दिया हुआ है । मेघा के पिता एडवोकेट उम्मेद सिंह महला अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक झुंझुनूं तथा माता कांता महला राजकीय विद्यालय में अध्यापिका है ।

महला परिवार को दोहरी खुशी मिली है । मेघा के छोटे भाई ईशांत सिंह महला का भी इसी परीक्षा में 10वीं कक्षा वर्ग में 89.44% अंक प्राप्त करके सफलता हासिल की है । ईशांत ने सैनिक स्कूल झुंझुनू में 94.20% अंकों के साथ 5वां स्थान प्राप्त करके 10वीं पास की है और अब IIT की तैयारी के लिए सीकर मैट्रिक्स संस्थान में तैयारी कर रहा है । इशांत सिंह महला इससे पहले 2 बार राज्य स्तर पर भी जूनियर वर्ग सतरंज में खेल चुका है तथा जिला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है । इस परीक्षा में 12 वीं एवं 10 वीं दोनों वर्गों में केवल RBSE पाठ्यक्रम के बच्चों को ही top 50-50 को लगातार 5 वर्षों तक छात्रवृत्ति मिलेगी ।

Related Articles

Back to top button