रतनगढ, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के ग्राम भूखरेड़ी के राजकीय आयुर्वेद औषधालय की आरोग्य समिति की बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लीलाधर शर्मा ने कहा कि योग पूरी दुनिया को भारत की अनूठी देन है। योग एक जीवन शैली है, जिसे अपनाकर हम अपने तन-मन को स्वस्थ्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में अपना स्वास्थ्य बनाए रखना एक चुनौती हो गया है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
समिति के सदस्य सचिव आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सुभाष महला आय-व्यय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विभाग की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने आगामी 21 जून को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल अनुसार ग्राम पंचायत भूखरेड़ी स्तर पर होने वाले आयोजनों में सहभागिता एवं जनमानस को योग दिवस के दिन निकटतम योग स्थल पर सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सबने अपनी सहमति दी। इस दौरान सरपंच सावित्री देवी, जवाहर सिंह भामू आदि उपस्थित रहे। कम्पाउंडर विजय पाल ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।