चुरूताजा खबर

गंगटोक से आए सैनिक नायक सुबेदार जीवराज सिंह का कैंप में हुआ नाम शुद्धिकरण

चूरू, राज्य सरकार की अभूतपूर्व पहल पर गाँवों और शहरों में आयोजित महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गाँवों के संग अभियान और प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आमजन के हित में बहुत ही उपयोगी साबित हो रहे हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को तारानगर ब्लॉक के अलायला गांव में हुआ शिविर गंगटोक में पदस्थापित सैनिक नायब सूबेदार जीवराज सिंह के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ। कैंप की जानकारी पाकर जिस उम्मीद के साथ वे अलायला आए थे, कैंप उनकी उम्मीद पर खरा साबित हुआ और उनका नाम शुद्धिकरण हुआ। प्रकरण के अनुसार, ग्राम पंचायत अलायला में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गावों के संग अभियान शिविर में कैंप प्रभारी एसडीएम सुभाष भड़िया के समक्ष गांव अलायला के नायक सूबेदार जीवराज सिंह राजपूत आये और दस्तावेजों में अशुद्धि को सही करवाने का आवेदन प्रस्तुत किया। जीवराज सिंह भारतीय सेना में गंगटोक पद स्थापित हैं। जीवराज सिंह ने बताया कि खातेदारी भूमि में उनका नाम पूर्व में युवराज सिंह दर्ज हो गया जबकि शैक्षणिक दस्तावेज व घरेलू दस्तावेज में उनका नाम जीवराज सिंह दर्ज है। कैंप के बारे में जानकारी मिलने पर नाम संशोधन के लिए छुट्टी पर आये हैं। कैंप में मौजूद अधिकारियों ने मौका पर आवेदन व दस्तावेज लिए तथा पटवारी गिरदावर की जांच रिपोर्ट लेकर तुरंत शुद्धि आदेश जारी कर दिया। इस पर खुश होकर नायक सूबेदार जीवराज सिंह ने प्रशासन एवं राज्य सरकार का धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि मौके पर ही तुरंत उनका नाम शुद्धिकरण हो गया जिससे उनका राजकीय काम भी आसान हो जायेगा। एसडीएम सुभाष ने बताया कि शिविर में नामांतरकरण, शुद्धि, राजस्व रिकॉर्ड की नकल सहित अनेक प्रकरण मौका पर ही निपटाये गये। इस दौरान तहसीलदार कुलदीप कस्वां, विकास अधिकारी संत कुमार मीणा, ऑफिस कानूनगो देवकरण जोशी, गिरदावर शुभकरण मीणा, पटवारी प्रेमराज भामी एवं राजस्व सहित सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button