सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर विधान सभा आम चुनाव 2023 के लिए 25 नवम्बर 2023 को मतदान पूर्ण होने के पश्चात् पीठासीन अधिकारियों,मतदान दल कार्मिकों, माइक्रों ऑब्जर्वर, सैक्टर ऑफिसर, विडियोग्राफर द्वारा सील्ड ईवीएम, वीवीपीएटी व सील्ड, अनसील्ड रिकॉर्ड तथा अन्य सामग्री श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय, सिल्वर जुबली रोड़ सीकर तथा राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय, सांवली रोड़ सीकर में स्थापित निर्धारित काउन्टरों पर जमा करवाने की व्यवस्था की गई है।
श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सिल्वर जुबली रोड़ सीकर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र फतेहपुर की कक्ष संख्या 41 व 42, खण्डेला की कक्ष संख्या 103 व 104, नीमकाथाना की कक्ष संख्या 71 व 72, श्रीमाधोपुर की कक्ष संख्या 62 व 63 में तथा राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय, सांवली रोड़ सीकर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ की कक्ष संख्या 4 व 5, धोद की कक्ष संख्या 2,3,14, सीकर की कक्ष संख्या 8 व 9,दांतारामगढ़ की कक्ष संख्या 10 व 11 में जमा की जायेगी।