खेत-खलियानचिकित्साताजा खबरसीकर

लम्पी स्किन डिजीज से निपटने के लिए प्रशासन मिशन मोड पर

गौवंश में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज के प्रभावी रोकथाम, नियंत्रण, सर्वे, पर्यवेक्षण के लिए पंचायत समिति स्तर पर कमेटी गठित

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर जिले में गौवंश एवं भैसवंश में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज के प्रभावी रोकथाम, नियंत्रण, सर्वे, पर्यवेक्षण के लिए पंचायत समिति स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। आदेशानुसार कमेटी में संबंधित उपखण्ड अधिकारी, नोडल अधिकारी होंगे जबकि संबंधित विकास अधिकारी, ब्लॉक पशु चिकित्साधिकारी को कमेटी में शामिल किया गया है। गठित समिति ग्राम स्तर पर सघन अभियान के रूप में इस बीमारी से प्रभावित पशुओं को चिन्हित करने के लिए सर्वे करवाना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक ब्लॉक में कोई भी ग्राम पूर्ण सर्वे से वंचित नहीं रह जायें। आवश्यकतानुसार पशु चिकित्साकर्मियों को नियुक्त किया जायें। रोगग्रस्त पशुओं की चिकित्सा, स्वास्थ्य, पशुओं से उनका अलग रखरखाव, चिकित्सा में उपयोग होने वाली दवाईयों की उपलब्धता एवं आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि इस रोग का संक्रमण और अधिक न फैले। जिले की समस्त गौशालाओं का प्रतिदिन निरीक्षण, पर्यवेक्षण करें तथा बीमार पशुओं को स्वस्थ्य पशुओं से अलग रखने की व्यवस्था करवायें तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे। कमेटी अपनी रिपोर्ट से प्रतिदिन जिला कलेक्टर कार्यालय एवं नियत्रण कक्ष में प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगी।

उन्होंने बताया कि लम्पी स्कीन डीजीज रोग से संबंधित जानकारी, रोकथाम के लिए संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सीकर में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 01572-270749 है। नियंत्रण कक्ष प्रभारी डॉ. रसीद अहमद चौहान मो. 9414039443 एवं जिला रोग निदान प्रभारी डॉ. वीरेन्द्र शर्मा के मोबाईल नम्बर 9413950015 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button