चुरूताजा खबर

जिले के 1450 से अधिक मतदाता संख्या वाले 12 मतदान केन्द्रों के साथ सहायक मतदान केन्द्र स्थापित

चूरू, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से मंजूरी मिलने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान जयपुर ने जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1450 से अधिक मतदाता संख्या वाले कुल 12 मतदान केन्द्रों के साथ सहायक मतदान केन्द्र स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है। जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जिले के कुल 12 मतदान केन्द्रों के साथ सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 85 कार्यालय सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी पुराना वाटर वक्र्स के लिए कमरा नंबर 1 में बूथ संख्या 85 व कमरा नंबर 2 में बूथ संख्या 85 ए, बूथ संख्या 105 दानजी की चक्की के पास संघ ओसवाल पंचायत भवन के लिए कमरा नंबर 2 में बूथ संख्या 105 व कमरा नंबर 4 में बूथ संख्या 105 ए, बूथ संख्या 111 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय उतरी भाग महाराणा प्रताप चौक सादुलपुर के लिए कमरा नंबर 4 में 111 ए सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसी क्रम में तारानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 118 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पण्डरेउ टिब्बा के लिए दायां भाग में बूथ संख्या 118 व बायां भाग में बूथ संख्या 118 क, बूथ संख्या 149 राजकीय इन्द्रमणी शारड़ा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तारानगर दायां भाग के बायां भाग कमरा नंबर 1 में बूथ संख्या 149 क तथा सरदारशहर निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 39 राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय करणसर के साथ दायां भाग में बूथ संख्या 39 क, बूथ संख्या 115 दीपा ईण्डियन पब्लिक स्कूल सरदारशहर दायां भाग के साथ मध्य भाग में बूथ संख्या 115 क एवं बूथ संख्या 132 राजकीय अन्जूमन उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारशहर दायां भाग के साथ पूर्वी भाग में बूथ संख्या 132 क स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि चूरू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 1 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महरावणसर के लिए बायां भाग में बूथ संख्या 1 व दायां भाग में बूथ संख्या 1ए, रतनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 170 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमसिया बीदावतान दायां भाग के साथ कमरा नंबर 16 में बूथ संख्या 170 क तथा सुजानगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 49 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन ईंयारा मध्य भाग के साथ बायां मध्य भाग में बूथ संख्या 49 ए, बूथ संख्या 29 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन जोगलसर दायां भाग के साथ दायां भाग पश्चिमी में बूथ संख्या 29 ए स्थापित किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button