चुरूताजा खबर

शत-प्रतिशत मतदान के लिए हर आदमी की जागरुकता जरूरी – मीणा

स्वीप गतिविधियों अंतर्गत मेवाड़ एज्युकेशन की ओर से प्रकाशित हुए स्टीकर-पोस्टर का विमोचन

चूरू, जिले में 25 नवंबर को होेने वाले मतदान के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाने के लिए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के मार्गदर्शन में लगातार गतिविधियां संपादित की जा रही है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को मेवाड़ एज्युकेशन की ओर से प्रकाशित स्टीकर-पोस्टर का जिला परिषद सीईओ पीआर मीणा ने विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद परिसर में पोस्टर-स्टीकर चस्पा किए।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए जरूरी है कि हर आदमी जागरुक हो। इस दिशा में जिले में अनेक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। मेवाड़ एज्युकेशन की ओर से प्रकाशित इस प्रचार सामग्री से भी जन-जागरुकता बढ़ेगी और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को इस दिशा में जागरुक होकर मतदान करना चाहिए तथा अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करना चाहिए ताकि जिले का मतदान प्रतिशत बढ़े। अधिक से अधिक मतदान एक जागरुक समाज की पहचान है। मेवाड़ फाउंडेशन के डिस्टि्रक्ट कॉर्डिनेटर बहादुर सिंह फगेड़िया ने बताया कि जिलेभर में ये स्टीकर-पोस्टर चस्पा किए जाएंगे। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के अतिरिक्त नोडल अधिकारी ओम प्रकाश फगेड़िया, स्वीप प्रकोष्ठ के शांतनु डाबी, अरूण टुहानिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button