
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के मेगा हाईवे स्थित मुस्कान धर्म कांटे के पास तिरपाल के गोदाम में रात को आग लग जाने का मामला सामने आया है। आग लगने की सूचना पर दमकल की अनेकों गाड़ियां मौके पर पहुंची है तथा आग बुझाने के प्रयास किया जा रहे हैं। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा।आग लगने की सूचना आसपास के क्षेत्र में फैल गई, जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में लोग भी मौके पर एकत्रित हो गई एक घंटा बीच जाने के बाद भी आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका और दमकल की अनेक गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास करती रही ।