झुंझुनूताजा खबर

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मताधिकार का प्रयोग

चुनाव ड्यूटी में नियुक्त कार्मिकों ने फेसिलिटेशन सेंटर पर दिया अपना मत

झुंझुनूं, विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए जिले में डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारम्भ हो चुकी है। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) बचनेश अग्रवाल ने जिला मुख्यालय स्थित सेठ जे.के. मोदी राबाउमावि में बनाए गए फेसिलिटेशन सेंटर पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने यहां पर आए अन्य मतदाताओं से भी इस बारे में चर्चा की ओर निर्वाचन आयोग की इस पहल की सराहना की। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने पुलिस लाईन के सामुदायिक भवन में बने फेसिलिटेशन सेन्टर पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गौरतलब है कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत चुनाव ड्यूटी में नियुक्त मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा के लिए जिले में फेसिलिटेशन सेन्टर स्थापित किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि 17 नवम्बर से 20 नवम्बर तक (द्वितीय प्रशिक्षण) जिला मुख्यालय की राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय, सेठ जे.के. मोदी राजकीय बालिका उमावि, शहीद कर्नल जे.पी. जानू राउमावि एवं सामुदायिक भवन पुलिस लाईन में फेसिलिटेशन सेन्टर बनाए गए है। इसी प्रकार 24 नवम्बर (तृतीय प्रशिक्षण) मतदान दल रवानगी के लिए सेठ मोतीलाल पी.जी. कॉलेज झुंझुनू में फेसिलिटेशन सेन्टर बनाए गए है। उन्होंने बताया कि द्वितीय एवं तृतीय प्रशिक्षण के दौरान इन निर्धारित स्थलों पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए संबंधित रिटनिर्ंग अधिकारी द्वारा जिले में पदस्थापित एवं जिले के मतदाता कार्मिकों के लिए इन सुविधा केन्द्रों की स्थापना की गई है। यह सुविधा केन्द्र प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक क्रियाशील रहेंगे। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं से कहा है कि वे वहां उपस्थित इन सुविधा केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया को देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस लाईन के सामुदायिक भवन में स्थापित सुविधा केन्द्र पर केवल पुलिस कर्मियों, होमगार्ड, वाहन चालक-कण्डक्टर आदि के लिए मतदान सुविधा रहेगी।

Related Articles

Back to top button