झुंझुनूताजा खबर

गाडिया परिवार के सहयोग से भाजपा रसोई ने बांटे भोजन पैकेट

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा

झुंझुनू, भाजपा कार्यालय माननगर झुंझुनू द्वारा नियमित रूप से जरूरतमंदों को उनके घरों तक गरम,शुद्ध, ताजा, सात्विक भोजन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाया गया। भाजपा जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु देशभर में लॉकडाउन का द्वितीय चरण 3 मई तक बढ़ाने के साथ ही भाजपा रसोई भी अनवरत रूप से संकट की घड़ी में जरूरतमंद, दैनिक दिहाड़ीदार मजदूर गरीब तबके के लोगों को भूखा नहीं सोने देगी। आज गुरुवार को झुंझुनू मुंबई प्रवासी काशीनाथ गाडिया परिवार द्वारा प्रेरक नरेश चंद्र गाडिया द्वारा भाजपा रसोई में आर्थिक सहयोग दिया गया। गाडिया परिवार ने झुंझुनू शहर में भाजपा रसोई के संचालनकर्ताओं से कहा कि प्राकृतिक आपदा में झुंझुनू शहर व आसपास के इलाकों में कोई भी जरूरतमंद भूखा ना सोए इस बात का विशेष ध्यान रखें। उसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। ज्ञात रहे मुंबई प्रवासी काशीनाथ गाडिया परिवार झुंझुनू के लोगों की दूरस्थ बैठे हुए भी पल-पल की जानकारी लेने के साथ यथासंभव सहयोग करने में हमेशा तत्पर रहते हैं। कार्यकर्ताओं ने शहर के मोडा पहाड़ क्षेत्र के नायकान कॉलोनी, चौबारी मंडी, मेघवालों की बस्ती, कसाइयों की ढाणी, नटबस्ती, पीपली चौक, पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में रहने वाले गरीब तबके के लोगों तक भाजपा रसोई में निर्मित भोजन के एक हजार पैकेट बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं संदीप सोनी उर्फ जाखड़, जगदीश गोस्वामी, संजय शर्मा, महेंद्र सोनी, प्रमोद टीबड़ा उर्फ पप्पू, मिसाल सोनी, चंद्रकांत बंका इत्यादि के सहयोग से वितरित किए गए।

Related Articles

Back to top button