झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

गंदगी का ढेर लगने से आम रास्ता हुआ बंद

ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर किया रास्ता जाम

सिंघाना, कस्बे के गंगा मंदिर के पास गंदगी का ढेर लगने से आम रास्ता बंद हो गया। ग्रामीणों ने गुरूवार को विजय पांडे के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताते हुए रास्ता जाम किया। कस्बे के वार्ड 18 के लोगों ने बताया कि मंदिर के पास ग्राम पंचायत की ओर से कचरा पात्र रखा हुआ है। लोगों द्वारा कचरा डालने से वह पूरी तरह से भर गया तथा पंचायत द्वारा नियमित सफाई नही कराने से कचरा आम रास्तें में जमा हो गया। गंदगी का ढेर आम रास्तें में लगने से रास्ता पुरी तरह से बंद हो गया तथा राहगीरों का निकलना भी मुश्कील हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत को सफाई करवाने व कचरा उठाने को लेकर तीन दिन पूर्व ही अवगत कराया था। लेकिन पंचायत की अनदेखी के चलते लोगों को गंदगी में रहना पड़ रहा है। आए दिन सड़क पर कचरे के ढेर लगने से यहा बिमारिया फैलने का भय बना हुआ है। वार्ड के लोगों ने विरोध जताते हुए कस्बे से मेन सड़क को जोड़ने वाले रास्ते पर कटीली झाड़ियां वह पत्थर डालकर रास्ता जाम कर दिया वार्ड के लोगों ने बताया कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नही किया गया तो वार्ड की महिला व पुरूषों की ओर से आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रवेश भारद्वाज, ललीत स्वामी, श्रीराम शर्मा, राधेश्याम पंवार पंच, अजय, जनार्दन स्वामी, रघुपति देवी, गीतादेवी, निर्मला देवी, कांता सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button