चुरूताजा खबर

विप्र फाउंडेशन का ‘एक लाख थाली प्रसाद’ अभियान शुरू

परशुराम जन्मोत्सव पर विप्र समाज की अनूठी पहल

चूरू,[पीयूष शर्मा] कोरोना महामारी से जूझ रहे देशभर के एक लाख जरूरतमंदों के लिए विप्र फाउंडेशन का अभियान ‘एक लाख थाली अभियान’ मददगार साबित होगा। विप्र फाउंडेशन के चूरू तहसील अध्यक्ष राजेश सोती के मुताबिक भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में फाउंडेशन की ओर से 26 अप्रेल को देशभर में फाउंडेशन की शाखाओं की ओर से अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत उक्त प्रसाद राशन के रूप में देशभर के एक लाख कोरोना प्रभावित जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा।
चूरू में समाजसेवी बनवारी लाल सोती आए आगे – फाउंडेशन के श्रीराम पीपलवा ने बताया कि अभियान के तहत चूरू क्षेत्र में वितरित किया जाने वाला प्रसाद फाउंडेशन के संरक्षक व सोती चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी समाजसेवी बनवारी लाल सोती के सौजन्य से वितरित किया जाएगा।
एसडीएम गर्ग ने रवाना किया राशन रथ – तहसील अध्यक्ष सोती के मुताबिक आज रविवार को अभियान के तहत एसडीएम अवि गर्ग की देखरेख में सूची बनाकर वार्ड 34, 36 व 44 में वार्ड के जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। इस दौरान युवा शिक्षासेवी अभिषेक चोटिया, महेश गौड़, राकेश ओझा व मनीष पीपलवा आदि ने घर-घर जाकर राशन वितरित किया।

Related Articles

Back to top button