श्रीमती प्रीति देवी मेमोरियल सोसायटी आदर्शनगर के तत्वावधान में
सोसायटी संस्थापक प्रो हितेश सैनी की स्वर्गीया माता जी ज्यानकी देवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक व ईएनटी के ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ मूलसिह शेखावत,कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुरारी सैनी, कांग्रेस महासचिव योगेन्द्र सिंह कालीपहाङी, प्रधानाचार्य रमाकान्त शर्मा ने फीता काटकर व स्व ज्यानकी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि से किया। सोसायटी संरक्षक महेन्द्र शास्त्री, अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सचिव भंवरलाल राजोरिया, कोषाध्यक्ष दीपक सैनी, रमेशचन्द्र राजोरिया, रोहिताश्व सैनी, कपिल शर्मा, ईना सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। रक्तदान शिविर में एसएमएस अस्पताल जयपुर की टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य करते हुए झुंझनूं के युवाओं द्वारा उत्साह और उमंग से किये गये रक्तदान की प्रशंसा की। शिविर में संस्थापक प्रो हितेश सैनी, ज्ञान मंदिर क्लासेज के निदेशक संतोष सैनी, वर्षा सैनी, गऊ रक्षादल के विकास स्वामी, दिनेश कायस्थपुरा, पुनित कटारिया, फुले ब्रिगेड के मुकेश सैनी, महात्मा फुले सेवा संस्थान के भीमसिह सैनी, महात्मा ज्योतिबा फुले मंच के संजय सैनी सहित 124 युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर “बेटी बचाओ बेटी पढाओ,रक्तदान हमारा धर्म है “पोस्टर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त रक्तदाताओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र,पोस्टर और मैडल पहनाकर स्वागत किया गया। स्व श्रीमती ज्यानकी देवी की याद को चिरस्थायी बनाये रखने के लिए 21 पेड़ लगाकर सोसाइटी उपाध्यक्ष रेखा सैनी व बीना देवी,पर्यावरण सचिव दमयन्ती व दर्शन ने देखरेख की जिम्मेदारी ली। शिविर में आमीर खान माखर, संजय सैनी, अजय कटारिया, कपिल सैनी, यशपाल सैनी, दाताराम सैनी, अनिल सैनी ,जयसिंह सैनी सहित महात्मा फुले सेवा संस्थान झुंझनूं, महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच, फुले ब्रिगेड संस्थाओं ने विशेष सहयोग किया। रक्तदान शिविर के बाद सम्मान समारोह आयोजित कर रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संरक्षक महेन्द्र शास्त्री ने किया। प्रो हितेश सैनी ने रक्त संग्रहण टीम सहित रक्तदाताओं व सहयोग कर्त्ताओ का आभार व्यक्त किया।