महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के तत्वावधान में नागरिक सदन बगड में 3 मई को विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। मंच अध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। मीडिया प्रभारी नरेश सैनी ने बताया कि अशोक गहलोत के 68 जन्मदिन पर युवाओं द्वारा रक्तदान कर पीङित मानवता की सेवा के रक्त संग्रहण के लिए ट्रोमा यूनिट,एस एम एस अस्पताल की टीम सेवाएं देगी। बैठक में मंच संरक्षक सतीश सैनी,प्रवक्ता मुकेश सैनी,उपाध्याय रोहिताश्व सैनी,कोषाध्यक्ष राजेश सैनी,सह कोषाध्यक्ष राधेश्याम सैनी,महात्मा फुले ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष पुनित कटारिया,महात्मा फुले ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष मुकेश सैनी,संगठन मंत्री दिनेश कायस्थपुरा,सह सचिव मनोज सैनी,व्याख्याता सुशील सैनी,पूर्व पार्षद रामनिवास सैनी,आमीर खांन,आबिद माखरिया,अजय कटारिया,संजय सैनी,दिनेश कटारिया,राकेश शर्मा खुडाना उपस्थित थे। रक्तदान शिविर के लिए सैद्धांतिक रूप से चिकित्सा सचिव प्रो हितेश सैनी,सचिव सुभाष सैनी,दुर्गादत्त सैनी,पार्षद सुरेश सैनी,पार्षद नागरमल सैनी,प्रवीण सैनी,योगेन्द्र सिंह,प्रदीप सैनी सहित मंच के पदाधिकारियों और युवा कार्यकर्ताओं ने अपनी सहमति प्रकट की है। रक्तदान शिविर प्रातः 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संचालित होगा।