अजब गजबझुंझुनूताजा खबरपरेशानी

नेवरी के मूलचन्द सैन को नौ वर्षो से बिजली का इन्तजार

नेवरी की अंबेडकर कालोनी में मोमबती के ऊजाले में बच्चे को पढ़ाती ललीता सैन

बाघोली, नेवरी के चंवरा रोड़ पर स्थित अंबेडकर कालोनी में बीपीएल परिवार के मूलचन्द सैन को नौ वर्षो से घरेलु बिजली कनेक्शन के लिए नीचे से ऊपर तक के अधिकारियों के गुहार लगाते – लगाते आखिकार थक हार कर बैठने को मजबूर हो गया है। सैन ने बताया कि गुढ़ागौड़जी के सहायक अभियंता कार्यालय में नौ वर्ष में 11 बार बिजली कनेक्शन की फाइल भी लगा चुका हूँ। बीपीएल में होने के बाद भी कनेक्शन नही मिल रहा है। बिजली की एलटी लाईन 50 मीटर पर तो 11 केवी की लाईन महज 125 मीटर पर स्थित है। बीपीएल के पांच परिवारों के ग्रुप में भी फाइल लगी हुई है। ग्राम पंचायत में 2016 को तत्कालीन जिला कलेक्टर आये थे। उनको भी इस बारे में अवगत करवाया तो 15 दिन में बिजली कनेक्शन देने की बात कही थी। लेकिन आज तक भी बिजली का कनेक्शन नही मिला है। हर साल लगने वाले समस्या समाधान शिविर में भी अवगत करवा चुका हुँ। बिजली कनेक्शन नही मिलने में रात्रि को उनकी पत्नी ललीता देवी बच्चें को मोमबती जलाकर पढ़ा रही है। उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन मिलने के बाद राशन से मिल रहा किरोशनी तेल भी बंद हो गया। जिससे चिमनी भी नही जला सकती है। बिजली नही होने से मोबाइल को चार्ज करने के लिए भी दूसरे घर पर जाना पड़ता है।
-सुनिल गोदारा जेईएन बिजली विभाग पौंख कहना है कि
हमने पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत एस्टीमेन्ट बनाकर फाइल को भेज दिया है। अब कनेक्शन करना झुंझुनूं वालो का काम है। स्वीकृत होकर फाइल आयेगी तो कनेक्शन करवा दिया जावेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button